मतगणना के लिए सिस्टम तैयार, कर्मचारियों का प्रशिक्षण
मूल
शनिवार को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस मतगणना के लिए जिला प्रशासन समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की पूरी व्यवस्था तैयार कर ली गई है । कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।
महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ , जिसके वोटों की गिनती कल 23 नवंबर को होगी। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी कर ली गयी है. इसमें चंद्रपुर में सबसे ज्यादा 28 राउंड और बल्लारपुर में 27 राउंड वोटों की गिनती होगी।
72 बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती के लिए 14 ईवीएम टेबल, 27 चरणों में और 7 डाक मतपत्र टेबल, और 2 ETPBMS टेबल होगे।
बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, प्रशासनिक भवन मूल, में सुबह 8 बजे से होगी।
EVM की मतगणना के लिए 16 पर्यवेक्षक और 17 सहायक, डाक मतदान के लिए 8 पर्यवेक्षक और 16 सहायक तथा ETPBMS के लिए 8 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए हैं।
बताया गया है कि, EVM के 18 सूक्ष्म निरीक्षक और पोस्टल बैलेट के लिए 8 सूक्ष्म निरीक्षक की नियुक्ति की गई है।


