Friday, December 19, 2025
Home72 बल्लारपुर विधानसभा चुनाव 2024मतगणना के लिए प्रशासन तैयार, चंद्रपुर में सर्वाधिक 28 और बल्लारपुर विधानसभा...

लोकहित समाचार मध्ये प्रसिद्ध झालेल्या बातमीतील लेखांतील आणि पत्रांतील मते संबंधित वार्ताहराची व लेखकाची असून लोकहित समाचार संपादक प्रकाशक अथवा मालक यांचा त्या मतांशी काहीही संबंध नाही. या मधील जाहिराती या जाहिरातदाराने दिलेल्या माहितीवर आधारित असतात. बातमी लेख व जाहिरातीतील मजकुराची वैधता लोकहित समाचार पाहू शकत नाही बातमी लेख व जाहिरातीतून उद्भवणाऱ्या कोणत्याही विषयाला जबाबदार संबंधित वार्ताहर लेखक किंवा जाहिरातदारच आहे.

मतगणना के लिए प्रशासन तैयार, चंद्रपुर में सर्वाधिक 28 और बल्लारपुर विधानसभा के लिए 27 चरणों में मतगणना

मतगणना के लिए सिस्टम तैयार, कर्मचारियों का प्रशिक्षण

मूल

शनिवार को जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इस मतगणना के लिए जिला प्रशासन समेत संबंधित विधानसभा क्षेत्रों की पूरी व्यवस्था तैयार कर ली गई है । कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षित भी कर दिया गया है।

महाराष्ट्र विधानसभा आम चुनाव के लिए 20 नवंबर को मतदान हुआ , जिसके वोटों की गिनती कल 23 नवंबर को होगी। इसके लिए संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में तैयारी कर ली गयी है. इसमें चंद्रपुर में सबसे ज्यादा 28 राउंड और बल्लारपुर में 27 राउंड वोटों की गिनती होगी।
      
     
     72 बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र में वोटों की गिनती के लिए 14 ईवीएम टेबल, 27 चरणों में और 7 डाक मतपत्र टेबल, और 2 ETPBMS टेबल होगे।
     

     बल्लारपुर विधानसभा क्षेत्र की गिनती उपविभागीय अधिकारी कार्यालय, प्रशासनिक भवन मूल, में सुबह 8 बजे से होगी।

     EVM की मतगणना के लिए 16 पर्यवेक्षक और 17 सहायक, डाक मतदान के लिए 8 पर्यवेक्षक और 16 सहायक तथा ETPBMS के लिए 8 अधिकारी/कर्मचारी नियुक्त किए हैं।

बताया गया है कि, EVM के 18 सूक्ष्म निरीक्षक और पोस्टल बैलेट के लिए 8 सूक्ष्म निरीक्षक की नियुक्ति की गई है।

 

    मतगणना के समय स्थानीय, राज्य सशस्त्र बल, और केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात होगे।

यह जानकारी चुनाव निर्णय अधिकारी तथा उप विभागीय अधिकारी अजय चरडे द्वारा जारी की गई है।

Mehul Chandrakant Maniyar
90396656609039665660
संबंधित खबरे

ताज्या बातम्या

लोकप्रिय खबरे

error: Content is protected !!