मूल ( मेहुल मनियार)
शिक्षण प्रसारक मंडल द्वारा संचालित कर्मवीर महाविद्यालय और उप जिला अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था। इस शिविर में सिकल सेल संबंध में छात्रों को जनजागृति पर मार्गदर्शन किया गया। प्राचार्य डॉ.अनीता वालके की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अनिता मेश्राम, सिकल सेल प्रयोगशाला तंत्रज्ञ अश्विनी येंबरवार मुख्य अतिथि थे।
डॉ. मेश्राम ने अपने मार्गदर्शन में सिकल सेल ग्रस्त तथा वाहक के बारे में बताते हुए, इस बीमारी की लक्षणों के बारे में जानकारी दी।अश्विनी येंबरवार ने सिकलसेल की जांच के बारे में जानकारी दी। डॉ. वालके ने अपने मार्गदर्शन में सिकल सेल की जांच करके इस बीमारी के संबंध में ध्यान रखने की अपील की।

इस कार्यक्रम का संचालन प्रा. राहुल बोधे ने और आभार प्रदर्शन प्रा. निखिल दहीवले ने किया। इस समारोह में पर्यवेक्षक प्रा.दिनेश बनकर, प्रा. पडोले, प्रा. नीरज चन्ने, प्रा. सिकंदर लेनगुरे, प्रा. मासिरकर, प्रा. शेलेकर तथा NSS +2 के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।


