Friday, December 19, 2025
Homeशहर समस्यामूल शहर की समस्याएं सुलझाने दिया ज्ञापन

लोकहित समाचार मध्ये प्रसिद्ध झालेल्या बातमीतील लेखांतील आणि पत्रांतील मते संबंधित वार्ताहराची व लेखकाची असून लोकहित समाचार संपादक प्रकाशक अथवा मालक यांचा त्या मतांशी काहीही संबंध नाही. या मधील जाहिराती या जाहिरातदाराने दिलेल्या माहितीवर आधारित असतात. बातमी लेख व जाहिरातीतील मजकुराची वैधता लोकहित समाचार पाहू शकत नाही बातमी लेख व जाहिरातीतून उद्भवणाऱ्या कोणत्याही विषयाला जबाबदार संबंधित वार्ताहर लेखक किंवा जाहिरातदारच आहे.

मूल शहर की समस्याएं सुलझाने दिया ज्ञापन

शिवसेना ने दिया ज्ञापन

मूल

राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश अनुसार पूर्व विदर्भ संपर्क प्रमुख किरण पांडव तथा गंगाधर बडूरे के सूचना के आधार पर तथा शिवसेना जिला प्रमुख नितिन मत्ते और बल्लारशाह विधानसभा प्रमुख विनोद चांदेकर के मार्गदर्शन में  यहां के शिवसेना द्वारा शहर में स्ट्रीट लाइट और हायमास्ट लैम्प की सुविधा बढ़ाने हेतु नगर परिषद के प्रशासकीय अधिकारी विनोद येनूरकर को ज्ञापन दिया गया।

बताया गया की, वार्ड नंबर 17 में बिजली लाइन बिछाई गई है, लेकिन अब तक स्ट्रीट लाइट की सुविधा नहीं की गई है। जिससे नागरिको को आने जाने में बड़ी परेशानी होती है । अंधेरे के कारण लोगों में वन्य जानवरों के हमले का डर भी लगा रहता है। उसी प्रकार से कर्मवीर महाविद्यालय के खेल मैदान में भी स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की गई है । क्योंकि इस मैदान में शाम के वक्त युवक,युवतियां तथा वरिष्ठ नागरिक टहलने एवं कसरत करने आते हैं। दूसरी ओर अंधेरे का लाभ उठा कर प्रेमी युगलों की मटरगश्ती भी बढी है। यह क्षेत्र जंगल से सटा हुआ होने से यहां पर वन्य प्राणियों का डर भी लगा रहता है। इसीलिए इस मैदान परिसर में बिजली सुविधा होना, बहुत जरूरी माना जाता है। इसी के साथ रामलीला भवन मार्ग पर और चामोर्शी नाका के पास हाईमास्ट लैम्प की व्यवस्था की जाए, ऐसी भी मांग की गई है।

ज्ञापन देते वक्त शिवसेना तहसील प्रमुख आकाश कावले, शहर प्रमुख विशाल नागुलवार, सतीश वैरागडवार, चेतन रामटेके ,दिवाकर झरकर, राहुल मेश्राम, रोहित मुत्यलवार ,मनोज बूटले आदि शिव सैनिक उपस्थित थे।

Mehul Chandrakant Maniyar
90396656609039665660
संबंधित खबरे

ताज्या बातम्या

लोकप्रिय खबरे

error: Content is protected !!